Movie prime

वाराणसी: साइबर ठगों ने बैंक खाते से 40 लाख उड़ाए, ई-मेल बदलकर छिपाई गई जानकारी

वाराणसी के लंका क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 40 लाख रुपये निकाल लिए। शातिरों ने खाते से लिंक ई-मेल बदलकर ठगी की जानकारी छिपाई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 
बैंक खाते से 40 लाख उड़ाए
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के कैलाश भवन निवासी गोपाल प्रसाद साइबर ठगों का शिकार हो गए। शातिर ठगों ने उनके बैंक खाते से करीब 40 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित के अनुसार उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लंका शाखा में है। 22 दिसंबर को खाते से तीन बार में 15 लाख रुपये निकाले गए। इसके अगले दिन फिर तीन ट्रांजेक्शन के जरिए 15 लाख रुपये की निकासी हुई। इसके बाद 29 दिसंबर को दो बार में 10 लाख रुपये और निकाल लिए गए।

साइबर ठगों ने ठगी को अंजाम देने के बाद बैंक खाते से लिंक ई-मेल आईडी भी बदल दी, जिससे खाते से हो रही निकासी की जानकारी समय पर पीड़ित तक नहीं पहुंच सकी। जब बैंक से संपर्क किया गया, तब जाकर उन्हें अपने खाते से 40 लाख रुपये गायब होने की जानकारी मिली।

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल लॉग के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।