वाराणसी: दालमंडी क्षेत्र में आज 4 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
वाराणसी के 33/11 केवी चौक उपकेंद्र में मरम्मत कार्य के चलते आज सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दालमंडी फीडर से जुड़े नारियल बाजार, राजादरवाजा व आसपास के इलाकों पर इसका असर पड़ेगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
वाराणसी: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) ने सूचना जारी कर बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र चौक के जीआईएस पैनल में अनुरक्षण एवं आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है। इसके चलते आज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस शटडाउन का सीधा असर दालमंडी फीडर से जुड़े क्षेत्रों पर पड़ेगा। प्रभावित इलाकों में नारियल बाजार, राजादरवाजा, दालमंडी बाजार सहित आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। ये इलाके व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत व्यस्त माने जाते हैं, ऐसे में बिजली कटौती से दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती से पूर्व अपने आवश्यक कार्य जैसे मोबाइल चार्जिंग, पानी की व्यवस्था एवं अन्य जरूरी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें।
विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।
