Movie prime

Varanasi: वाराणसी में मलबा निस्तारण के लिए स्मार्ट काशी एप की सुविधा, 14 स्थान चिह्नित

 
Varanasi: वाराणसी में मलबा निस्तारण के लिए स्मार्ट काशी एप की सुविधा, 14 स्थान चिह्नित
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: वाराणसी नगर निगम ने भवन निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबे (सीएंडडी वेस्ट) के निस्तारण के लिए स्मार्ट काशी एप के माध्यम से एक सुगम व्यवस्था शुरू की है। नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में मलबा एकत्र करने के लिए 14 स्थान चिह्नित किए हैं, जिनकी पूरी जानकारी स्मार्ट काशी एप पर उपलब्ध है।

नागरिक अपने घरों से निकलने वाले मलबे को नजदीकी चिह्नित स्थान पर जमा कर सकते हैं। इसके लिए Varanasi स्मार्ट काशी एप के जरिए आवेदन करना होगा। नगर निगम प्रतिमाह 300 टन या प्रतिदिन 20 टन मलबा उठाने की सुविधा प्रदान करेगा। मलबा उठवाने के लिए प्रति टन 525 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, यदि आवेदनकर्ता स्वयं मलबा निस्तारण प्लांट तक पहुंचाता है, तो उसे प्रति टन 173 रुपये का शुल्क देना होगा।

यह पहल Varanasi को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने की दिशा में नगर निगम का एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और मलबा निस्तारण के लिए स्मार्ट काशी एप का उपयोग करें।