वाराणसी: राहुल मिश्रा सुसाइड केस में कार्रवाई की मांग तेज, मां व सामाजिक संगठनों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
वाराणसी : पत्नी और उसके कथित प्रेमी से प्रताड़ना के बाद राहुल मिश्रा (30) ने आत्महत्या की। परिजन और सामाजिक संगठन पुलिस को 48 घंटे में फरार शुभम सिंह उर्फ "डेंजर" की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दे रहे हैं। वीडियो साक्ष्य के बावजूद कार्रवाई में देरी पर नाराजगी जताई गई, अन्य आरोपित गिरफ्तार हैं।
Varanasi : पत्नी और उसके कथित प्रेमी से प्रताड़ना के आरोपों के बीच आत्महत्या करने वाले राहुल मिश्रा मामले में परिजनों और सामाजिक संगठनों ने वाराणसी पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मृतक की मां ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर पत्नी संध्या सिंह के प्रेमी बताए जा रहे शुभम सिंह उर्फ "डेंजर" की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई न होने पर कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
राहुल मिश्रा (30), बनकट गांव निवासी, ने 9–10 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से पहले उन्होंने 7 मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें पत्नी पर बेवफाई, अवैध संबंध और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। राहुल ने वीडियो में कहा था कि वह पत्नी और बेटे से प्यार करते थे, लेकिन पत्नी के शुभम सिंह से संबंध और बेटे से मिलने पर रोक ने उन्हें टूटने पर मजबूर कर दिया।
मामले में राहुल की पत्नी संध्या सिंह और उनकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शुभम सिंह अब भी फरार बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि वीडियो में स्पष्ट साक्ष्य होने के बावजूद उसके खिलाफ कार्रवाई में देरी की जा रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सीमा चौधरी, युवा फाउंडेशन जिला अध्यक्ष विकास मौर्या, हेमंत पाठक, दुर्गेश पांडे, निमिष उपाध्याय, अक्षय मिश्रा, गौतम मिश्रा (बल्लू), प्रमोद मौर्या समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। हालांकि परिजनों और संगठनों ने साफ कहा है कि 48 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर शहर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
