Movie prime

वाराणसी: एआई मशीनों से लैस होगा मंडलीय अस्पताल, मरीजों को मिलेगी राहत

 
कबीर चौरा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। मंडलीय अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को उन्नत करने का बड़ा अभियान चल रहा है। अस्पताल के विभिन्न विभागों में कई मशीनें एआई सिस्टम पर अपग्रेड की जा रही हैं, जबकि कई नई आधुनिक मशीनें भी लगाई जा रही हैं। इससे पूर्वांचल के वाराणसी, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों के मरीजों को विशेष लाभ होगा। अब उन्हें इलाज के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) या निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

अस्पताल के एसआईसी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि पैथोलॉजी विभाग में हार्मोनल जांच के लिए आर्किटेक्ट मशीन, ब्लड गैस एनालिसिस के लिए एबीजी मशीन और बॉडी फ्लूइड एनालिसिस के लिए एनालाइजर मशीन लगाई जा रही हैं। इन उपकरणों के आने से रिपोर्ट की सटीकता बढ़ेगी और समय पर निदान में बड़ा सुधार होगा।

डेंटल विभाग में आरवीजी मशीन, ओपीजी मशीन और उन्नत दंत उपचार उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। नेत्र विभाग में नॉन-कॉन्टेक्ट टोनोमीटर, फंडस कैमरा, ए एंड बी स्कैन तथा विभिन्न प्रकार के आधुनिक माइक्रोस्कोप लगाए जा रहे हैं। इन आधुनिक माइक्रोस्कोप से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी आसानी से संभव हो सकेगी।

डॉ. बृजेश ने आगे बताया कि ऑपरेशन थियेटर को पूरी तरह आधुनिक बनाया जा रहा है। इसमें कंप्लीट लेप्रोस्कोपी सेट और एआई युक्त एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन शामिल हैं, जो सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को अधिक सुरक्षा प्रदान करेंगे। ऑर्थोपेडिक विभाग में सी-आर्म मशीन का नवीनतम संस्करण, रेडियोट्रांसलूसेंट ऑर्थोपेडिक ओटी टेबल तथा अन्य अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं।

ईएनटी विभाग में ऑटो एंडोस्कोप विद एचडी मॉनिटर, ईएनटी ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप विद एचडी मॉनिटर और अन्य आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा पांच टेस्ला एमआरआई मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन, दो अतिरिक्त एंबुलेंस और शक्तिशाली जनरेटर सेट मंगाए जा रहे हैं।