Varanasi DM: विकास कार्यों की प्रगति पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
Varanasi : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार (DM) की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की लाभपरक योजनाओं से वंचित न रहे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कर परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) शीघ्र बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति नियमित रूप से रिपोर्ट करे।

सेतु निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए DM ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे तत्काल अवगत कराया जाए, ताकि शीघ्र समाधान कर कार्य की प्रगति बाधित न हो।

DM ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, नई सड़कों के निर्माण कार्य तथा अन्य विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागीय स्टाफ के साथ नियमित समीक्षा बैठकें करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराएं।
DM ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले सभी कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से मिल सके।

