Movie prime

वाराणसी:  डीएम ने SIR के डिजिटलाइजेशन कार्यों का किया निरीक्षण

वाराणसी में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची डिजिटाइजेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फॉर्म भरने, सत्यापन, ऑनलाइन एंट्री और सूचियों के मिलान में तेजी और सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
 
SIR के डिजिटलाइजेशन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता लिस्ट अपडेट कार्यों की प्रगति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज स्थित मतदेय स्थल पर पहुंचकर डिजिटाइजेशन और फॉर्म अपडेट की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि डिजिटाइजेशन का कार्य जारी है और कई खंडों में जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने कार्य की गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए तुरंत तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि फॉर्म भरने, उनके संग्रहण, सत्यापन और ऑनलाइन एंट्री के हर चरण में पूरी सावधानी बरती जाए।

उन्होंने अधिकारियों को मतदाता सूचियों के मिलान की प्रक्रिया को और मजबूत करने तथा कोई भी त्रुटि न रहने देने के निर्देश दिए। साथ ही, गणना प्रपत्रों के सुरक्षित संग्रहण, समय पर वापसी और गुणवत्तापूर्ण फीडिंग पर जोर दिया। डीएम ने कहा कि “सभी ERO, AERO, BLO और सुपरवाइजर आपसी समन्वय के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य को समयबद्ध और सफलतापूर्वक पूरा करें।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी (निर्वाचन) विपिन कुमार सहित अन्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।