Movie prime

वाराणसी डीएम की जमीन पर भी मस्जिद का निर्माण, 406 सरकारी जमीनों पर वक्फ का कब्जा, प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट

 
वाराणसी डीएम की जमीन पर भी मस्जिद का निर्माण, 406 सरकारी जमीनों पर वक्फ का कब्जा, प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I वाराणसी में सरकारी जमीनों पर मस्जिदों और इमामबाड़ों के निर्माण का खुलासा हुआ है। 98 सरकारी जमीनों पर मस्जिदें और इमामबाड़ा बनाए गए हैं, जिनमें अधिकतर मस्जिदें सुन्नी समुदाय की हैं। उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के अनुसार, वाराणसी में वक्फ बोर्ड की 1637 संपत्तियाँ हैं, जिनमें से 1537 सुन्नी और 100 शिया बोर्ड के अधीन हैं।


सर्वे के दौरान यह पता चला कि 406 संपत्तियाँ सरकारी थीं, जिन पर वक्फ बोर्ड का दावा था। इनमें सर्किट हाउस की भूमि, कलेक्ट्रेट, कैंट की सरकारी जमीन, रेलवे और विभिन्न सरकारी विभागों की ज़मीन भी शामिल हैं। इन संपत्तियों पर मस्जिदों, मजारों, कब्रिस्तानों का निर्माण किया गया था, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में यह संपत्तियाँ सरकारी बताई जा रही हैं।


सर्वे के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की गई थी, जिसके बाद 27 दिसंबर 2023 को जांच समिति का गठन किया गया। राजस्व विभाग की टीम ने इस सर्वे को पूरा किया, और 406 सरकारी जमीनों की पहचान की। एडीएम वित्त और राजस्व, वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है और आदेश मिलने पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।