मीटर नहीं, बिल पूरा! वाराणसी में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत
वाराणसी के लोहता क्षेत्र में विद्युत विभाग पर लाखों रुपये के भ्रष्टाचार और बिना मीटर रीडिंग फर्जी बिल जारी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासियों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। शिकायत में अवैध वसूली और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है।
वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी (न्यू कॉलोनी बस्ती) के ग्रामीणों ने पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग में बिना मीटर रीडिंग लिए फर्जी बिजली बिल जारी किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, विद्युत नगरीय बरईपुर, चितईपुर क्षेत्र में मीटर कनेक्शन, मरम्मत कार्य, ठेकेदारी और तकनीकी सेवाओं के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली की जा रही है। विभागीय अभिलेखों में दर्शाए गए खर्च और जमीनी हकीकत के बीच भारी अंतर सामने आ रहा है। कई मामलों में बिना कोई कार्य कराए ही भुगतान दिखाए जाने का आरोप है, जिससे शासन को लाखों रुपये की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में 16 दिसंबर 2025 को उन्होंने लिखित शिकायत देकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह पूरा खेल लंबे समय से चल रहा है, जिससे ईमानदार उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है और विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या सक्षम अधिकारी से कराई जाए। साथ ही दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लग सके।
