Varanasi : गंगा में नहाते समय चार दोस्त डूबे, तीन को नाविक ने बचाया, एक लापता
वाराणसी। रामनगर थानाक्षेत्र के सूजाबाद इलाके में मंगलवार की शाम गंगा में नहाने के दौरान चार दोस्त डूबने लगे। घटना के समय घाट पर मौजूद बुजुर्ग नारायण मांझी ने तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि चौथा बच्चा साहिल गुप्ता गहरे पानी में चला गया और उसकी तलाश जारी है।
सूजाबाद-डोमरी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि शिवराज पटेल ने बताया कि चारों बच्चे शाम लगभग 4 बजे गंगा घाट पर नहा रहे थे। मांझी ने उन्हें गहरे पानी में न जाने के लिए मना किया, लेकिन बच्चों ने उनकी बात नहीं मानी। अचानक दो बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद मांझी ने साहसिक कदम उठाते हुए नाव से छलांग लगाकर तीन बच्चों को पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे। NDRF टीम शाम 6 बजे से साहिल की खोज में लगी हुई है। परिजन बेहद चिंतित हैं और उसकी सुरक्षित वापसी की आस लगाए बैठे हैं।
मांझी ने बताया कि स्थानीय मल्लाहों की मदद के बावजूद साहिल गहरे पानी में चला गया और उसकी तलाश जारी है।
