Movie prime

Varanasi: मासूम बच्ची पर कुत्ते का हमला, गाल पर गहरे जख्म, 18 टांके लगे; मां बेहोश

 
Varanasi: मासूम बच्ची पर कुत्ते का हमला, गाल पर गहरे जख्म, 18 टांके लगे; मां बेहोश
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: चौबेपुर के रामपुर चंद्रावती गांव में बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जब एक आवारा कुत्ते ने मासूम बच्ची सोनम, पुत्री सुभाष कनौजिया पर हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब सोनम घर के बाहर खेल रही थी। अचानक कुत्ते ने बच्ची के गले को जकड़ लिया और उसे जमीन पर घसीटने लगा।

बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई दौड़ा और शोर मचाया। शोर सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्ते को मारकर सोनम को उसके चंगुल से छुड़ाया। हमले में सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल Varanasi रेफर कर दिया।

Varanasi मंडलीय अस्पताल डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म हैं और उसे 18 टांके लगाए गए हैं। साथ ही, 15 दिन तक रेबीज के इंजेक्शन लगाने की सलाह दी गई है। वर्तमान में सोनम का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। बच्ची की हालत देखकर परिजन सदमे में हैं।

सोनम के पिता सुभाष कनौजिया ने बताया कि उनकी बेटी के अलावा Varanasi रामपुर चंद्रावती गांव के गांव के करीब 14 लोग अब तक आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं, जिनमें गांव का दूधिया भी शामिल है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है।