Movie prime

वाराणसी: टप्पेबाजी गैंग का भंडाफोड़, 17 लाख के सोने के आभूषण व नकदी बरामद, 2 शातिर गिरफ्तार

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: थाना सिगरा पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में टप्पेबाजी कर आभूषण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 17 लाख रुपये मूल्य के 848 सोने की नाक की कील, 1 लाख 62 हजार रुपये नकद और दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रमण जाधव (42 वर्ष) और प्रेम विश्वनाथ जाधव (22 वर्ष) निवासी अहमदाबाद, गुजरात के रूप में हुई है। दोनों को थाना सिगरा क्षेत्र स्थित वसंधरा कॉलोनी के रेलवे के खाली जर्जर क्वार्टर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर 2025 को सोने के आभूषणों की फेरी करने वाले एक व्यापारी से आकाशवाणी तिराहे के पास शातिर तरीके से चोरी की गई थी। आरोपियों ने गाड़ी से मोबाइल गिरने का बहाना बनाकर वाहन रुकवाया और इसी दौरान बैग से आभूषण निकाल लिए। बैग में बड़ी मात्रा में सोने की नाक की कील और अन्य जेवरात थे।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था और माल आपस में बांट लिया गया था। दोनों आरोपी दोबारा चोरी की नीयत से क्षेत्र में रेकी कर रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे ताकि पहचान छुपाकर कहीं भी ठहर सकें। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।