वाराणसी: दालमंडी में फिर चला प्रशासन का बुलडोज़र, भारी पुलिस बल तैनात
वाराणसी: दालमंडी क्षेत्र में एक बार फिर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। लंबे समय से विवादों में रहे सीके-43/113 नंबर भवन को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू किए जाने की तैयारी है। बुधवार को प्रशासनिक अमले की मौजूदगी के बाद इलाके में अफरा-तफरी और हलचल का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित भवन मुराद अहमद के स्वामित्व में बताया जा रहा है।
कार्रवाई को लेकर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर आम लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक यह भवन पूर्व में नक्शा स्वीकृति, अतिक्रमण और नियमों के उल्लंघन को लेकर प्रशासन की रडार पर रहा है। पूर्व में भी नोटिस और वैधानिक प्रक्रिया पूरी किए जाने की बात सामने आ चुकी है। अब एक बार फिर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है। किसी भी तरह की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वहीं स्थानीय लोगों में कार्रवाई को लेकर चर्चा और जिज्ञासा बनी हुई है।
