वाराणसी में Heritage Tourism अवेयरनेस प्रोग्राम, घरेलू पर्यटन और सामुदायिक अर्थव्यवस्था पर जोर
Varanasi : इंटैक वाराणसी की ओर से शुक्रवार को होटल रीजेंसी में आयोजित Heritage Tourism अवेयरनेस प्रोग्राम में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने और सतत सामुदायिक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने वाराणसी और आसपास के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
प्रातःकालीन सत्र में बीएचयू के प्रो. आनंद कुमार जैन ने Heritage Tourism के साथ ही काशी में जैन दर्शन और पर्यटन पर व्याख्यान दिया, वहीं महाबोधि सोसाइटी के वें. सुमेधा थेरो ने बौद्ध स्थलों की वैश्विक महत्ता पर प्रकाश डाला। टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राहुल मेहता ने वर्तमान पर्यटन परिदृश्य और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की, जबकि पर्यटन विशेषज्ञ अखिलेश कुमार ने काशी के द्वादश आदित्य पर प्रस्तुति दी।
दोपहर सत्र में वाराणसी Heritage Tourism की क्षेत्रीय चुनौतियाँ विषय पर पैनल चर्चा हुई, जिसमें एडीटीओआई के सुशील सिंह, वीटीए के राशिद खान, एटीजीए के राजेश्वर सिंह और आईआईटीएफए के विक्रम मेहरोत्रा ने अपने विचार रखे। अशोक आनंद ने यूएनडब्ल्यूटीओ थीम 2025 पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ और समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस अवसर पर पर्यटन विशेषज्ञों, गाइड संगठनों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।
यह आयोजन वाराणसी में विरासत, संस्कृति और पर्यटन के संगम से सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
