Varanasi : कपड़ों के साथ पटाखों का अवैध कारोबार, 3.5 क्विंटल जब्त, बोरो में छिपाकर दुकान में रखा था माल
Varanasi : दीपावली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। यह कार्रवाई भेलूपुर थाना क्षेत्र के दशमी इलाके में की गई, जहां एक कपड़े की दुकान में गुपचुप तरीके से पटाखों का भंडारण किया जा रहा था।
भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार को इस अवैध कारोबार की जानकारी गुप्त सूत्रों के जरिए मिली थी। सूचना की पुष्टि के लिए उन्होंने सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को भेजकर जांच कराई। जब खबर सही पाई गई, तो एसीपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान के एक कमरे में बोरियों में भरे करीब 3.5 क्विंटल पटाखे मिले, जिन्हें मौके से जब्त कर थाने भेज दिया गया।
दुकान संचालक संजय गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से कपड़ों की आड़ में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे कहां से लाए गए और किन लोगों को बेचे जाने वाले थे।
फिलहाल, सभी बरामद पटाखों को सीज कर दिया गया है और इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
