वाराणसी में क्रिकेट विवाद ने लिया हिंसक रूप, गांव में उपद्रव, घरों में तोड़फोड़ और पथराव
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के परमंदपुर गांव में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद उपद्रव हो गया। मनबढ़ युवकों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और वाहन क्षतिग्रस्त किए। पुलिस ने छह नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में लिया।
वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के परमंदपुर गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान हुए विवाद ने सोमवार देर शाम हिंसक रूप ले लिया। मनबढ़ युवकों ने गांव की मुस्लिम बस्ती में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। घरों में तोड़फोड़, वाहनों को क्षतिग्रस्त करने और मारपीट की घटनाओं से गांव में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, पंचायत भवन के पास बीते गुरुवार से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। सोमवार को परमंदपुर और परमपुर की टीमों के बीच मुकाबला था। मैच के दौरान आयोजक समिति और परमपुर गांव से आए युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करा दिया।
इसके कुछ देर बाद परमपुर और सजोई तितखोरी गांव के युवक गोलबंद होकर परमंदपुर की मुस्लिम बस्ती पहुंच गए। आरोप है कि उपद्रवियों ने डॉ. आजाद हाशमी के घर में घुसकर दूसरी मंजिल पर लगे शीशे और घरेलू सामान तोड़ दिए। राजू हाशमी की बाइक, नईम हाशमी का ई-रिक्शा, समशेर हाशमी और मोहम्मद इरफान के घर के बाहर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके अलावा कई घरों के बाहर लगे बिजली मोटर भी तोड़ दिए गए।
अचानक हुए हमले से गांव में दहशत फैल गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच गांव की महिलाओं ने साहस दिखाते हुए एकजुट होकर ईंट-पत्थर उठाए और उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
सूचना मिलने पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित सदाम की तहरीर पर सुरेश कुम्बा, सजीवन राम, संग्राम रोहित, कमल नागेंद्र समेत छह नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने देर रात छापेमारी कर दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। एहतियातन गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।
