Movie prime

वाराणसी: जेसीबी की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत, सुंदरपुर चौराहे पर चक्का जाम

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में सुंदरपुर चौराहे के पास जेसीबी की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से नाराज परिजनों ने चक्का जाम किया और जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 
वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चौराहे के पास बुधवार को सड़क किनारे मौजूद एक आठ वर्षीय बच्चे को जेसीबी वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सुंदरपुर चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। आक्रोशित लोगों ने हादसे के लिए लापरवाह जेसीबी चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान गुस्से में आए परिजनों ने जेसीबी वाहन को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। सूचना मिलते ही भेलूपुर थाना पुलिस के साथ एसीपी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद हालात धीरे-धीरे काबू में आए।

पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।