Movie prime

Varanasi : हॉस्टल के बाथरूम में जेई की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां इलाके में स्थित एक हॉस्टल में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। हॉस्टल के दूसरे तल पर जेई (JEE) की तैयारी कर रही छात्रा ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान खुशी सिंह (18 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब खुशी की रूम पार्टनर बाथरूम जाने के लिए गई और काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उसने कई बार दस्तक दी। जवाब न मिलने पर उसने रोशनदान से झांककर देखा, तो खुशी फंदे से लटकी हुई दिखाई दी।

इसके बाद घबराई छात्रा ने तुरंत हॉस्टल वार्डन अंजू सिंह को इसकी सूचना दी। वार्डन ने तुरंत पुलिस को खबर दी। कुछ ही देर में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

थोड़ी देर बाद मृतका के पिता जयप्रकाश सिंह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया।

रूम पार्टनर ने पुलिस को बताया कि दोनों ने रातभर साथ में पढ़ाई की थी। सुबह करीब 6:30 बजे नाश्ता करने गईं, और 6:46 पर वापस लौट आईं। इसके बाद दोनों सो गईं। दोपहर लगभग 2 बजे जब वह उठी और बाथरूम के पास पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। लगभग 10 मिनट तक तीन बार दरवाजा पीटने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने वार्डन को सूचना दी।

हॉस्टल में कुल 35 कमरे हैं, जिनमें लगभग 72 छात्राएं रह रही हैं। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि खुशी जेई की तैयारी कर रही थी और हाल ही में उसने परीक्षा भी दी थी।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।