Varanasi : कचहरी परिसर में वकीलों का हंगामा, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को पीटा, BHU ट्रामा सेंटर रेफर
Varanasi : कैंट थाना क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में मंगलवार को पुलिस और वकीलों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। गुस्साए वकीलों ने बड़ागांव थानाध्यक्ष (SHO) और एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए हॅास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर अवस्था में दरोगा को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।
दरअसल, शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक वकील के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। इसी घटना से नाराज़ वकीलों ने मंगलवार को कचहरी परिसर में विरोध जताते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पूरा कचहरी परिसर छावनी में बदल गया। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई।
पुलिस की सख्ती
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि SHO और सिपाही पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। इसके लिए कचहरी परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी इस हमले में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
