कार की सीट के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे 2 करोड़ की हेरोइन, वाराणसी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार
वाराणसी के लहरतारा चौराहे पर मंडुवाडीह पुलिस ने कार से करीब एक किलो हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी तस्कर मुंबई में नए साल की रेव पार्टी के लिए नशे की खेप ले जा रहा था।
वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे पर गुरुवार को पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से करीब एक किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, झांसी एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि एक कार के जरिए भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी की जा रही है। टीम काफी देर से संदिग्ध वाहन का पीछा कर रही थी। जब कार वाराणसी के लहरतारा चौराहे की ओर पहुंची, तो मंडुवाडीह पुलिस को अलर्ट किया गया।
सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह ने बताए गए वाहन नंबर के आधार पर कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे अखबारी कागज में लिपटा हुआ पीले रंग का पाउडर मिला, जिसकी जांच में वह हेरोइन निकली। बरामद हेरोइन का वजन करीब एक किलो पाया गया।
कार चला रहा व्यक्ति लक्ष्मी नारायण उपाध्याय (57 वर्ष), निवासी गणेशपुर, जनपद भदोही को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि यह हेरोइन नए साल के मौके पर मुंबई में आयोजित होने वाली रेव पार्टी के लिए ले जाई जा रही थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। लक्ष्मी नारायण करीब आठ महीने पहले भदोही कोतवाली से नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जांच तेज कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।
