बंद मकान बना चोरों का निशाना, 14 लाख के जेवर और 85 हजार नकद उड़ा ले गए बदमाश
वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 14 लाख रुपये के जेवरात और 85 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। परिवार बाहर गया हुआ था। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा स्थित श्रीराम लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में चोरों ने बंद पड़े एक मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और एक कमरे में रखी अलमारी से करीब 14 लाख रुपये के जेवरात और 85 हजार रुपये नकद समेटकर फरार हो गए।
पीड़ित अमित कृष्ण राय, निवासी पेशारा गांव (थाना केराकत, जौनपुर), बेलवा बाबा क्षेत्र में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। वह एक जनवरी को पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे। दो जनवरी की रात जब परिवार वापस लौटा तो मकान का मुख्य ताला टूटा मिला।
आशंका होने पर जब परिजन अंदर पहुंचे तो अलमारी खुली पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर नकदी और कीमती आभूषण गायब मिले। इसके बाद तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई।
सूचना पर लालपुर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।
