Movie prime

वाराणसी: बंद मकानों को बनाते थे निशाना, गहने बेचकर उड़ाते थे पैसे! 4 शातिर चोर गिरफ्तार 

वाराणसी के लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र में हुई नकबजनी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चार शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से चोरी के आभूषण, नकदी और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

 
4 शातिर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: लालपुर पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। 

पुलिस के अनुसार रामजानकीपुरम, लमही इलाके में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। इस मामले में थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुकदमा के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को ऐढ़े परशुरामपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक पटेल, अभिषेक राजभर, आयुष उर्फ लड्डू और मनोज पटेल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से सोने के कंगन, झुमके, लक्ष्मी-नारायण व शेषनाग की मूर्ति, चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया, नकदी और चोरी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मिलकर बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे। चोरी किए गए गहनों को वे राहगीरों और भोली-भाली महिलाओं को मजबूरी का हवाला देकर औने-पौने दामों में बेच देते थे। इसी तरह 31 दिसंबर 2025 की रात रामजानकीपुरम लमही स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर उन्होंने नकदी और आभूषण चोरी किए थे। चोरी से मिले अधिकांश रुपये उन्होंने खाने-पीने और जुए में खर्च कर दिए थे।

इस मामले में मुख्य आरोपी दीपक पटेल के खिलाफ पहले से भी चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अन्य तीनों आरोपी भी इसी केस में नामजद हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।