फुलवरिया फोरलेन पर भीषण हादसा: फ्लाईओवर से 20 फुट नीचे गिरा बाइक सवार, मौत
वाराणसी: फुलवरिया फोरलेन स्थित लहरतारा फ्लाईओवर पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चार पहिया वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक फ्लाईओवर से करीब 20 फुट नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई।
मृतक की पहचान मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया मोड़ निवासी 30 वर्षीय अजय गुप्ता के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी नीति के साथ बाइक से मंडुवाडीह की ओर आ रहे थे। जैसे ही दोनों लहरतारा चौकी के ठीक ऊपर बने फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, उसी दौरान सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो और लहरतारा से फुलवरिया की ओर जा रहे दूसरे चार पहिया वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
दोनों कारों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अजय गुप्ता असंतुलित होकर फ्लाईओवर से नीचे पुलिस चौकी के पीछे जा गिरे। वहीं उनकी पत्नी नीति बाइक से गिरकर फ्लाईओवर पर ही बेहोश हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
सूचना मिलते ही मंडुवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने अजय गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। पत्नी नीति का इलाज जारी है।
लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों चार पहिया वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे आमने-सामने की टक्कर हुई। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
