Movie prime

Varanasi: लंपी बीमारी ने वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में मचाया हड़कंप, पशुपालकों ने की सरकारी सहायता की मांग

 
Varanasi: लंपी बीमारी ने वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में मचाया हड़कंप, पशुपालकों ने की सरकारी सहायता की मांग
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: हरहुआ ब्लॉक के भैठौली गांव में लंपी बीमारी ने पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे पशुपालकों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय किसान कमला मिश्रा की एक गाय और एक बछिया इस बीमारी से ग्रसित हैं, वहीं जटाशंकर मिश्रा की गाय भी प्रभावित है।

Varanasi आसपास के राजापुर, गुरवट सहित दर्जनों गांवों में भी कई पशु इस बीमारी की चपेट में हैं। पशुओं के शरीर पर दाने, फुंसियां और लाल चकत्ते उभर आए हैं, जो लंपी वायरस के लक्षण हैं। ग्रामीण प्राइवेट डॉक्टरों से होम्योपैथिक और एलोपैथिक इलाज करा रहे हैं, लेकिन सरकारी वैक्सीन और चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण उनकी परेशानी बढ़ रही है।

Varanasi के पशुपालकों ने सरकार से मांग की है कि लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए तत्काल वैक्सीन, पशु चिकित्सकों की उपलब्धता और अन्य सरकारी सहायता प्रदान की जाए। ग्रामीण इसे महामारी का रूप बता रहे हैं और प्रभावी कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।