Movie prime

वाराणसी: लक्सा व चेतगंज पुलिस का बड़ा एक्शन, 30 किलो से ज्यादा चाइनीज मांझा जब्त, दो गिरफ्तार

वाराणसी में चाइनीज मांझा बिक्री के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। लक्सा और चेतगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 30 किलो प्रतिबंधित चाइनीज व नायलॉन मांझा जब्त किया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

 
चेतगंज पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: पतंगबाजी के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले प्रतिबंधित चाइनीज और नायलॉन मांझा के कारोबार पर पुलिस ने एक साथ दो बड़ी कार्रवाइयां की हैं। थाना लक्सा और थाना चेतगंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल लगभग 30 किलो प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

लक्सा थाना क्षेत्र में 19.5 किलो चाइनीज मांझा बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना लक्सा पुलिस ने 23 दिसंबर 2025 को जहूमंडी स्थित काली माता मंदिर गली में छापेमारी कर गौतम यादव (22 वर्ष) को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19.500 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया। इस मामले में थाना लक्सा में बीएनएस की धाराओं सहित पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चेतगंज में जनरल स्टोर से 10.5 किलो मांझा जब्त

इसी क्रम में थाना चेतगंज पुलिस ने सेनपुरा इलाके में स्थित बबलू जनरल स्टोर पर छापा मारकर विशाल गुप्ता (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसकी दुकान से विभिन्न ब्रांड के चाइनीज और नायलॉन मांझा के अंटे बरामद हुए, जिनका कुल वजन करीब 10.5 किलोग्राम बताया गया है। इस मामले में भी बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

जानलेवा है चाइनीज मांझा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है, क्योंकि इसकी ग्लास कोटिंग इंसानों, पक्षियों और पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है। सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) भी इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा चुके हैं।

वाराणसी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा की खरीद-बिक्री या उपयोग न करें। ऐसा करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे जान-माल का गंभीर खतरा भी पैदा होता है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।