माघ मेला में मैदागिन से गोदौलिया तक नो-व्हीकल जोन, VIP वाहन भी प्रतिबंधित
माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मैदागिन से गोदौलिया तक मार्ग को पूर्ण नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। वीआईपी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। केवल पैदल आवागमन की अनुमति होगी, जबकि दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार्ट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
वाराणसी: माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और संभावित पलट-प्रवाह को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बड़ा यातायात निर्णय लिया है। मैदागिन से गोदौलिया चौराहा तक के मार्ग को पूर्ण रूप से नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इस मार्ग पर अब वीआईपी और वीवीआईपी वाहनों समेत किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश नहीं होगा।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र में सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी नहीं चल सकेंगे। नियमों के कड़ाई से पालन के लिए मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।
निर्णय के तहत इस पूरे मार्ग पर केवल पैदल आवागमन की अनुमति होगी, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से दर्शन कर सकें। वहीं स्थानीय व्यापारियों को राहत देते हुए उनके दोपहिया वाहनों को सीमित अनुमति दी गई है।
इसके साथ ही दिव्यांगजन, गर्भवती महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोल्फ कार्ट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन कर माघ मेला को सुरक्षित और सफल बनाने में मदद करें।
