Movie prime

मंडलीय अस्पताल के निरीक्षण में खुली पोल, मानकों पर खरा नहीं उतरी इमरजेंसी सेवा

वाराणसी मंडलीय चिकित्सालय के निरीक्षण में अपर निदेशक डॉ. एनडी शर्मा ने इमरजेंसी विभाग को मानकविहीन बताया। आईसीयू, एचडीयू और नर्सिंग सेवाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए गए।

 
मंडलीय अस्पताल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वाराणसी मंडल के अपर निदेशक डॉ. एनडी शर्मा ने मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी विभाग को मानकों पर खरा न उतरता बताते हुए उन्होंने व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

डॉ. शर्मा ने कहा कि आकस्मिक विभाग को इस स्तर तक विकसित किया जाए, जिससे छोटे-मोटे ऑपरेशन वहीं संभव हो सकें। उन्होंने एडवांस वॉर्ड यूनिट (एवीडीयू) में नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीजों के बेड साइड पर बीपी, शुगर, पल्स और ऑक्सीजन लेवल जैसे जरूरी वाइटल्स स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी ओपीडी, वार्ड, हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) और आईसीयू की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। आईसीयू में भर्ती एक मरीज का एक्स-रे न होने पर नाराजगी जताते हुए डॉ. शर्मा ने तत्काल जांच कराने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंभीर सांस रोगियों के लिए ईसीजी और एक्स-रे अनिवार्य हैं और उसी आधार पर इलाज सुनिश्चित किया जाए।

अपर निदेशक ने स्टाफ नर्सों को समय पर ड्यूटी, निर्धारित ड्रेस कोड के पालन, दवा स्टॉक रजिस्टर के नियमित अपडेट और बायो-मेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अस्पताल प्रशासन को नियमित सफाई अभियान, उपकरणों की समय-समय पर जांच और स्टाफ ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।