Movie prime

मणिकर्णिका घाट पर दरोगा से भिड़ंत का मामला: भाजपा पार्षद के बेटे का आरोप- कॉलर पकड़कर पीटा, कहा करियर खराब कर दूंगा

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर दरोगा और भाजपा पार्षद के बेटे के बीच विवाद, मारपीट के आरोप, 7-CLA एक्ट में मुकदमा दर्ज, युवक अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी।

 
मणिकर्णिका घाट पर दरोगा से भिड़ंत का मामला
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दरोगा और भाजपा पार्षद के बेटे के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। हुकुलगंज से भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास्तव के बेटे हिमांशु श्रीवास्तव इस समय पुलिस कस्टडी में कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती हैं। हिमांशु पर दरोगा से अभद्रता और थप्पड़ मारने का आरोप है, जबकि हिमांशु ने पुलिस पर मारपीट और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।

हिमांशु का कहना है कि वह एक पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने मणिकर्णिका घाट पहुंचे थे। चिता को अग्नि देने के बाद वह अपने दोस्त के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान सतुआ बाबा आश्रम मार्ग पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण उन्होंने वहां तैनात दरोगा अभिषेक त्रिपाठी से बाइक निकालने की अनुमति मांगी।

हिमांशु के अनुसार, दोबारा अनुरोध करने पर दरोगा ने उन्हें धक्का दे दिया। ढलान होने के कारण वह गिरने लगा और संतुलन बनाने के लिए दरोगा की जैकेट पकड़ ली। इसी बात पर नाराज होकर दरोगा ने उन्हें थप्पड़ मारे, जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी उनकी पिटाई शुरू कर दी।

हिमांशु ने आरोप लगाया कि दरोगा ने उनका कॉलर पकड़कर उठाया और मारपीट की। उन्होंने पैर पकड़कर माफी मांगी और बताया कि 7 जनवरी को उनका सीआरपीएफ का फिजिकल टेस्ट है, लेकिन दरोगा ने कथित तौर पर कहा कि वह उनका करियर बर्बाद कर देंगे।

हिमांशु के पिता और भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास्तव ने आरोपों को निराधार बताते हुए दावा किया कि बेटे ने कोई जानबूझकर अभद्रता नहीं की और माफी मांगने के बावजूद उसे थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

घटना के बाद हिमांशु को चौक थाने ले जाया गया, जहां जमीन पर बैठाए जाने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। रात में हालत खराब होने पर पुलिस उन्हें कबीरचौरा अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों के अनुसार, उनके गले पर चोट के निशान हैं और ऑक्सीजन भी दी गई।

वहीं, दरोगा अभिषेक त्रिपाठी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नए साल के मद्देनजर इलाके में नो-व्हीकल जोन लागू था। उन्होंने दावा किया कि हिमांशु ने खुद को पार्षद का बेटा बताते हुए नियम तोड़ने की कोशिश की और अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।

मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चौक थाने पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया। थाना प्रभारी के अनुसार, दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।