Movie prime

वाराणसी: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शादी के 14 साल उठाया खौफनाक कदम

 
 वाराणसी: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शादी के 14 साल उठाया खौफनाक कदम
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी देवी इलाके में रविवार को एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान हिमांगी जायसवाल (35) पत्नी आशीष जायसवाल के रूप में हुई है। घटना के समय घर में उनकी पैरालाइज्ड सास और छोटी बहन निचले तल पर मौजूद थीं।

पति आशीष जायसवाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे उन्होंने दोनों बच्चों अंश जायसवाल (12) और अबीरा जायसवाल (7) को दादा के साथ मंदिर भेजा था। इसके बाद वह अपनी सड़क किनारे स्थित दुकान पर चले गए। करीब 11:15 बजे छोटी बहन का फोन आया कि भाभी फंदे पर लटकी हुई हैं। दुकान से दौड़कर घर पहुंचे तो हिमांगी तीसरे माले पर अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकी थीं।

आशीष ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें उतारा और ई-रिक्शा से कबीरचौरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची जैतपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया। मायके पक्ष को राजाबाजार, चित्रकूट फोन किया गया। देर शाम चित्रकूट से पहुंचे मायके वालों—पिता चंद्र प्रकाश जायसवाल, मां सरोज जायसवाल, भाई और दो बहनों—की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम सोमवार को कराया जाएगा।

पति आशीष ने बताया कि 14 साल की शादीशुदा जिंदगी में कभी कोई झगड़ा या विवाद नहीं हुआ। अचानक ऐसा क्या हुआ, समझ नहीं आ रहा। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, "मुझे छोड़कर क्यों चली गई?" घटना के बाद मौके पर एसीपी चेतगंज इशांत सोनी भी पहुंचे। मायके पक्ष ने पुलिस को आवेदन देकर ससुराल पक्ष पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया।