प्रेमिका को बुलाने की जिद में हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, तीन घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में प्रेमिका को बुलाने की जिद में युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारकर हिरासत में लिया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खरगरामपुर गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक प्रेमिका को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। करीब तीन घंटे तक चले ड्रामे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा और हिरासत में ले लिया।
घटना शुक्रवार की है। गांव निवासी गुलाब चौहान का छोटा बेटा अशोक चौहान, जो छत्तीसगढ़ के एक सीमेंट प्लांट में मजदूरी करता है, गुरुवार को गांव लौटा था। शुक्रवार को वह पड़ोस में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचा और उसे अपने साथ चलने को कहा। महिला के इंकार करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की और गुस्से में आकर घर से करीब 500 मीटर दूर लालपुर विद्युत उपकेंद्र के पास खेत में बने करीब 80 फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया।
सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, कार्यवाहक थानाध्यक्ष मिर्जामुराद अजय तिवारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। संयोग से उस समय विद्युत लाइन में करंट नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ा रहा।
करीब पौने दो बजे युवक आधे टावर तक नीचे आया, लेकिन प्रेमिका को न बुलाए जाने पर दोबारा ऊपर चढ़ गया। इस दौरान उसने कुछ देर के लिए गले में रस्सी डालकर आत्महत्या का नाटक भी किया और टावर पर लगे नट-बोल्ट खोलकर नीचे फेंक दिए। युवक का कहना था कि वह 2018 से महिला से प्रेम करता है और उसी से शादी करेगा।
घटना की जानकारी मिलते ही युवक की मां धनसीरा देवी, पिता गुलाब और बड़ा भाई लक्ष्मण भी मौके पर पहुंचे। मां बेटे को रोते-बिलखते नीचे उतरने की गुहार लगाती रही, लेकिन युवक नहीं माना। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजे युवक खुद ही टावर से नीचे उतरा।
पुलिस ने बताया कि युवक करीब एक माह पहले जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
