Movie prime

Varanasi: मोहनसराय में बनेगा इंडिया पोस्ट का लॉजिस्टिक्स सेंटर, VDA के साथ मिलकर तैयारी

 
Varanasi: मोहनसराय में बनेगा इंडिया पोस्ट का लॉजिस्टिक्स सेंटर, VDA के साथ मिलकर तैयारी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) बाबतपुर हवाई अड्डे से करीब 15 किलोमीटर दूर मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर और वेयरहाउस सुविधा के विस्तार की योजना पर काम कर रहा है। इस दिशा में भारतीय डाक विभाग भी अपने लॉजिस्टिक्स सेवा के तहत वाराणसी और आसपास के जिलों के उत्पादकों के तैयार माल को अन्य राज्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था को मजबूत करने की तैयारी में है।

इसी क्रम में डाक विभाग के पीएमजी कर्नल विनोद कुमार ने Varanasi Development उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के साथ बैठक कर इंडिया पोस्ट के लॉजिस्टिक्स हब के लिए स्थान चयन पर विस्तृत चर्चा की। कर्नल विनोद ने बताया कि ई-कॉमर्स और ऑनलाइन खरीदारी की बढ़ती मांग के कारण इंडिया पोस्ट का पार्सल डिलीवरी कार्य तेजी से बढ़ रहा है।

इससे Varanasi और आसपास के जिलों के 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' जैसे लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, भदोही और औराई के कालीन, गाजीपुर की जूट वॉल हैंगिंग, बलिया की बिंदी और जौनपुर की ऊनी दरी जैसे उत्पादों के निर्माताओं को काफी सहूलियत होगी। साथ ही, अन्य राज्यों के उत्पादों को भी बनारस में आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा।

कर्नल विनोद ने वीडीए (Varanasi Development Authority) उपाध्यक्ष को इंडिया पोस्ट की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जल्द ही एक विशेष सुविधा कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह पहल स्थानीय उत्पादकों और व्यापारियों के लिए नई संभावनाएं खोलेगी, साथ ही क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी।