वाराणसी: माँ बेचती थी चोरी के गहने, बेटा करता था वारदात, लेडी सिंघम ने पकड़ा पूरा गैंग
वाराणसी I वरुणा जोन की एडीसीपी नीतू काद्दयान उर्फ ‘लेडी सिंघम’ के सख्त निर्देशन में लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस आयुक्त वाराणसी के विशेष अभियान के तहत चलाए गए ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का माल बरामद हुआ है और कम से कम आठ बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
शनिवार दोपहर करीब 2:20 बजे गोइठहा रिंग रोड के पास गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विक्की बेनवंशी, आरिफ उर्फ शाहरूख, रोहित बेनवंशी और महिला आरोपी ललिता उर्फ सपना (विक्की की मां) शामिल हैं। सभी आरोपी नई बस्ती, पांडेयपुर और लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बरामद माल
- सोने-चाँदी के विभिन्न आभूषण
- 31,500 रुपये नकद
- चोरी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल
आठ चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश
पूछताछ में आरोपियों ने लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, सारनाथ और रोहनिया थाना क्षेत्र में हुई कम से कम आठ चोरियों में अपनी संलिप्तता कबूल की। सभी मामलों में बीएनएस की धारा 380 (घर में चोरी) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना शातिराना तरीका उजागर किया। ये लोग रात के समय चोरी की हुई मोटरसाइकिल पर सवार होकर वाराणसी के विभिन्न इलाकों में घूमते थे और बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाते थे। ताला तोड़कर घर के अंदर घुसते और सोने-चाँदी के गहने, नकदी व अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे। चोरी के गहनों को ठिकाने लगाने का सबसे चालाकी भरा काम मुख्य आरोपी विक्की की माँ ललिता उर्फ सपना करती थी।
वह राहगीरों और खासकर महिलाओं को अपनी मजबूरी और दुखभरी कहानी सुनाकर चुराए हुए गहने बहुत कम दामों में बेच देती थी। चोरी से मिले पैसे ये लोग जुआ खेलने, शराब पीने और मौज-मस्ती में उड़ा देते थे। इस तरह पूरा गिरोह एक सुनियोजित तरीके से लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह, महेश मिश्रा, मानवी शुक्ला समेत पूरी टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और गिरोह के बाकी फरार साथियों की तलाश की जा रही है। बरामद माल को शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
