वाराणसी: हेरिटेज भवनों के पास कचरा फेंकने पर 750 रुपये का जुर्माना लगाएगा नगर निगम
वाराणसी। शहर के ऐतिहासिक हेरिटेज भवनों के आसपास कचरा फेंकने वालों पर नगर निगम सख्ती बरतने जा रहा है। निगम प्रशासन ने नए नियमों के तहत अब ऐसे उल्लंघन करने वालों से 750 रुपये का जुर्माना वसूलने का फैसला किया है। हेरिटेज स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि इनकी सुंदरता और स्वच्छता बरकरार रहे।
शहर के प्रमुख हेरिटेज स्थलों जैसे मानमहल, कोतवाली, कचहरी, राजघाट, सारनाथ और गुरुधाम मंदिर सहित आसपास के इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन भवनों के निकट या मार्गों पर कचरा फेंककर गंदगी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने की योजना बनाई गई है।
नगर आयुक्त कार्यालय की ओर से सभी विभागाध्यक्षों, जोनल अधिकारियों, सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं, स्वास्थ्य निरीक्षकों और राजस्व निरीक्षकों को नई बुकलेट भेजी जा रही है। इसी के अनुसार जुर्माना वसूला जाएगा। निगम का कहना है कि इससे शहर की धरोहरों की रक्षा होगी और स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा।
