BHU छात्र की नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया थर्ड डिग्री का आरोप
वाराणसी के सारनाथ स्थित नशा मुक्ति केंद्र में BHU छात्र की संदिग्ध मौत। मां ने लगाया हत्या व थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।
वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत के बाद शुक्रवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है और नशा मुक्ति केंद्र में उसके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान आदित्य राज गोस्वामी (26) के रूप में हुई है, जो बीएचयू में एंथ्रोपोलॉजी का छात्र था। उसकी मां प्रतिभा गोस्वामी चंदौली के जीजीआईसी सैयदराज में प्रधानाचार्य हैं, जबकि पिता राकेश भारती गोरखपुर स्थित सोल्जर बोर्ड कार्यालय में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं।
27 दिसंबर को कराया गया था भर्ती
परिजनों के अनुसार आदित्य पिछले दो वर्षों से नशे की लत से जूझ रहा था। 27 दिसंबर को उसे सारनाथ क्षेत्र के मवैया स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि भर्ती के बाद उन्हें बार-बार बेटे से मिलने से रोका गया।
आदित्य की मौसी चंदा देवी ने बताया कि उनकी बहन प्रतिभा गोस्वामी जब बेटे से मिलने और कंबल देने पहुंचीं, तो केंद्र प्रशासन ने यह कहकर रोक दिया कि वह “अग्रेसिव” हो सकता है। अगले दिन भी मुलाकात नहीं कराई गई और सीसीटीवी फुटेज में किसी अन्य बच्चे को दिखाकर भ्रमित किया गया।
सुबह आया फोन, ICU पहुंचने से पहले ही मौत
मौसी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे परिवार को फोन आया कि आदित्य बेहोश हो गया है और उसे दीर्घायु अस्पताल मवैया के ICU में भर्ती कराया गया है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग आदित्य को स्ट्रेचर से कार में डाल रहे थे। कुछ ही देर बाद उसकी मौत की सूचना दे दी गई।
जांच में उलझा मामला
परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आदित्य के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और थर्ड डिग्री टॉर्चर के कारण उसकी मौत हुई। वहीं, नशा मुक्ति केंद्र प्रशासन का दावा है कि युवक छत से गिर गया था, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
सारनाथ पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
