Movie prime

कैंसिल चेक से उड़ाए 4.88 करोड़! डिप्टी मैनेजर समेत यस बैंक के 3 कर्मचारी गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी में चेतगंज पुलिस ने 4.88 करोड़ रुपये की बैंक ठगी के मामले में यस बैंक के उप प्रबंधक समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि आरोपियों ने कैंसिल चेक और फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए रकम निकाली। मुख्य आरोपी आशीष तिवारी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

 
Varanasi News
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi News: चेतगंज पुलिस ने कैंसिल चेक में कूटरचना कर करीब चार करोड़ 88 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने यस बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जो इस घोटाले में मुख्य आरोपी के साथ मिलीभगत कर रहे थे। इस मामले में पहले से ही मुख्य आरोपी आशीष तिवारी जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की जांच में बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी उजागर हुई, जिसके बाद तीनों को हिरासत में लिया गया।

थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यह मामला स्वास्तिक सेवाश्रम, सिगरा निवासी रजत अग्रवाल की तहरीर पर दर्ज किया गया था। रजत ने आरोप लगाया था कि कैंसिल चेक में फर्जी हस्ताक्षर और कूटरचना करके, बैंक के अंदर की साजिश के तहत यह भारी रकम रामकटोरा स्थित यस बैंक शाखा से निकाल ली गई।

जांच की जिम्मेदारी सीनियर सब इंस्पेक्टर रणजीत श्रीवास्तव को दी गई, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज, बैंक रिकॉर्ड और हस्ताक्षर रिपोर्ट खंगालकर पूरे मामले की परतें खोलीं। जांच में सामने आया कि यस बैंक के डिप्टी मैनेजर मनदीप सिंह, निवासी पाठकजी की गली, मिश्रान मोहल्ला, मड़ियाहू, जौनपुर, कर्मचारी हिमांशु शुक्ला (ग्राम वीरपुर, करछना, प्रयागराज) और हिमांशु सिंह (ग्राम करनौल, थाना साहबगंज, चंदौली) ने इस धोखाधड़ी में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ मिली हैं। साथ ही अन्य खातों और ट्रांजैक्शनों की भी जांच की जा रही है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुट गई है ताकि इस बैंक फ्रॉड में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।