Varanasi: बड़ागांव पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, ट्रेन में मोबाइल चोरी करते, फिर Flipkart पर कर देते थे एक्सचेंज
Varanasi: बड़ागांव पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से 14 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस टीम रात में गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि दो युवक वीरापट्टी रेलवे स्टेशन के पास छिपे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राहुल राजभर (21) और नीरज शर्मा (22), निवासी देवरिया को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रात में ट्रेनों और स्टेशनों पर चार्जिंग में लगे मोबाइल चोरी करते थे। चोरी के फोन को ये लोग अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज करके नया फोन लेते थे, फिर नए फोन बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे। इसके अलावा, चोरी किए गए फोन की सिम से यूपीआई ऐप चलाकर पैसे भी निकालते थे।
दोनों युवक शहर में मोबाइल का लॉक खुलवाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
