Movie prime

डाला छठ पर वाराणसी में 27 और 28 अक्टूबर को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, मैदागिन से गोदौलिया तक नो-एंट्री

Chhath Puja Traffic Diversion: वाराणसी में 27 और 28 अक्टूबर को छठ पूजा के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। भीड़ को देखते हुए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूट और पार्किंग की व्यवस्था की है। घर से निकलने से पहले रूट जरूर जांचें।

 
Chhath Puja Traffic Diversion
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Chhath Puja Traffic Diversion: वाराणसी में डाला छठ के पावन पर्व पर 27 और 28 अक्टूबर 2025 को ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू रहेगा। छठ पूजा के दौरान घाटों और सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था और डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 28 अक्टूबर की सुबह तक प्रभावी रहेगी। 

घर से निकलने के पहले दे ध्यान, इस तरह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन 

1. रामापुरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को मजदा टॉकीज / सनातन धर्म ईंटर कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जों वहाँ पर अपने वाहनों को पार्क करेगें।

2. बेनिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को बेनिया बाग मैदान में पार्क करेगें।

3. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनो को गोदौलिया चौराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगां, छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन हरिश्चन्द्र पीजी कालेज के सामने एवं टाउलहाल पार्किंग में पार्क करेंगे।

4. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट व अन्य समीपवर्ती घाटों की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

5. सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट करा दिया जायेगा।

6. बैंक आफ बडौदा तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा से की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा, जो इस मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें।

7. भदऊ चुंगी तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को भैसासुर घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, न ही किसी वाहन को तिराहे के आस-पास रोड़ पर खड़ा करने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को रे० कालोनी मैदान की तरफ मोड दिया जायेगा, जो कालोनी के अन्दर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

8. राजघाट पुल तिराहे से किसी प्रकार के वाहन को खिडकिया घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को दाहिने तरफ रे० मैदान की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अपने वाहनों की पार्किंग रेलवे मैदान में करेंगे।

9. सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को पडाव से रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

10. अम्बेडकर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन का शास्त्री घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा और न ही इन वाहनों को चौराहे के आस-पास खड़ा होने दिया जायेगा, इन वाहनों को कचहरी/जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन कचहरी के पीछे जे०पी० मेहता रोड़ पर पार्क करेंगे।

11. बिहार से आने वाली प्राइवेट बसें मुरारी चौक स्थित बस स्टैंड में ना जाकर उक्त दिन यह बसें स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के सामने खाली मैदान में खड़ी होंगी वहीं पर सवारी को पिक एंड ड्रॉप करेगी।

12. छठ पूजा में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली, मालवाहक एवं बस विश्वसुंदरी पुल के बगल से होते हुए गंगा घाट की तरफ जा सकेंगे तथा विश्व सुंदरी पुल के नीचे मैदान में अपने वाहनों को पार्क करेंगे परंतु विश्व सुंदरी पुल से

मुरारी चौक व सामने घाट को नहीं जा सकेंगे। इसी प्रकार रामनगर की तरफ से छठ पूजा में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली, मालवाहक, बस, शास्त्री चौक से पुल से होते हुए सामने घाट की तरफ नहीं आ सकेंगे। वाहन पुल के बाएं बने रास्ते से होते हुए गंगा घाट को जा सकेंगे। 

सामने घाट तिराहे से मुरारी चौक की तरफ आने वाले वाहन जज गेस्ट हाउस के सामने खाली मैदान, सुरेंद्र पटेल का खाली प्लाट व सनबीम सामने घाट स्कूल के बगल में स्थित कृष्णा वाटिका में पार्क होंगे।

13. बीएलडब्लू में सूर्य सरोवर के आस-पास किसी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेंगा।

नो-एंट्री व्यवस्था

  • छठ पर्व के दौरान वाराणसी नगर क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • केवल रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति होगी।
  • इसके बाद, सुबह 2 बजे के बाद संपूर्ण नो-एंट्री लागू होगी। यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस डायवर्जन योजना और एडवाइजरी का पालन करें।