Movie prime

वाराणसी के ESIC अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं, DM सतेंद्र कुमार ने किया निरीक्षण 

Varanasi: वाराणसी के जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया और बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ओपीडी विस्तार, दवा काउंटर बढ़ाने व मरीज प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अस्पताल को 2025-26 से मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिल गया है।

 
Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार शनिवार को ईएसआईसी (ESIC) अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या और संसाधनों की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर ओपीडी सेवाओं के विस्तार, दवा वितरण काउंटर की संख्या बढ़ाने और मरीज प्रबंधन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल को वर्ष 2025-26 से मेडिकल कॉलेज के रूप में मान्यता मिल गई है। इस सत्र में 50 एमबीबीएस छात्रों का एडमिशन भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह वाराणसी के लिए गर्व की बात है कि अब यहां चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दोनों साथ-साथ विकसित होंगी।

डीएम ने बताया कि ओपीडी और एलपीडी में हर दिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अस्पताल में दवा वितरण काउंटर की संख्या बढ़ाने और मरीजों के बैठने की व्यवस्था बेहतर करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने मरीजों और परिजनों से भी अस्पताल की सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया। डीएम ने कहा कि मरीजों के सुझावों के आधार पर आने वाले दिनों में सुविधाओं को और उन्नत किया जाएगा।

इससे पहले डीएम सतेंद्र कुमार ने मानसिक अस्पताल में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता और समयसीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिए।