वाराणसी: जैतपुरा में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में 36 वर्षीय विवाहिता हिमानी जायसवाल की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की आशंका जताई है। अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान हिमानी जायसवाल, पत्नी आशीष कुमार जायसवाल, निवासी जैतपुरा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार हिमानी ने घर के अंदर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया।
मामले की सूचना जैतपुरा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
