वाराणसी को बड़ी राहत: कज्जाकपुरा आरओबी खुला, जाम और रेलवे क्रासिंग के इंतजार से मिलेगी मुक्ति
वाराणसी में कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज शनिवार को चालू हो गया। 2019 से निर्माणाधीन यह आरओबी शहर और आसपास के जिलों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इससे रेलवे क्रासिंग पर इंतजार खत्म होगा और प्रमुख इलाकों में जाम से निजात मिलेगी।
वाराणसी: शहर और आसपास के जिलों के लिए यातायात की बड़ी लाइफलाइन माने जा रहे कज्जाकपुरा रेलवे उपरगामी सेतु (आरओबी) को शनिवार दोपहर आमजन के लिए खोल दिया गया। बिना किसी औपचारिक उद्घाटन या झंडी के, दोपहर 3:25 बजे जैसे ही आरओबी पर आवागमन शुरू हुआ, दोपहिया और चारपहिया वाहन फर्राटा भरने लगे। वर्षों से प्रतीक्षित इस परियोजना के पूरा होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
राज्य सेतु निगम द्वारा कज्जाकपुरा आरओबी का निर्माण कार्य सितंबर 2019 में शुरू किया गया था। निर्माण के दौरान भवनों के हटाने, रेलवे से अनुमति, सीवर और पाइपलाइन जैसी कई तकनीकी और प्रशासनिक बाधाएं सामने आईं, जिसके चलते परियोजना की समयसीमा बार-बार बढ़ती रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस परियोजना में विशेष रुचि लेते हुए समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए थे। अंततः सभी अड़चनों को पार करते हुए यह आरओबी जनता के लिए खोल दिया गया।
पुराने जीटी रोड पर कज्जाकपुरा-आशापुर-सारनाथ मार्ग पर स्थित यह आरओबी कज्जाकपुरा से शुरू होकर रेलवे क्रासिंग और मस्जिद के पास बने अंडरपास को पार करता है। करीब 1.35 किलोमीटर लंबा यह सेतु सरैयां के आगे पुराने पुल के पास उतरता है। इसके चालू होने से कज्जाकपुरा, पीलीकोठी, विशेश्वरगंज, चौकाघाट सहित शहर के मध्य हिस्सों के साथ-साथ पुराना पुल, आशापुर, पहड़िया और शहर के विस्तार क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
इसके अलावा रामनगर और चंदौली से आने वाले वाहन, जिन्हें गाजीपुर, आजमगढ़ और जौनपुर की ओर जाना होता है, अब कज्जाकपुरा आरओबी के रास्ते सीधे निकल सकेंगे। इससे चौकाघाट, अंधरापुल, कचहरी, पुलिस लाइन चौराहा और पांडेयपुर जैसे जामग्रस्त इलाकों में यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। अनुमान है कि इस आरओबी से प्रतिदिन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
रेलवे क्रासिंग पर इंतजार से राहत
अब तक कज्जाकपुरा और जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग 24 घंटे में औसतन 10 से 12 घंटे तक बंद रहती थीं, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड को जाम छुड़ाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती थी। आरओबी के चालू हो जाने से लाखों लोगों को रेलवे फाटक खुलने के इंतजार से मुक्ति मिलेगी और वाराणसी के यातायात को नई गति मिलेगी।
