Movie prime

वाराणसी: गंगा में बह रहे 85 वर्षीय बुजुर्ग की NDRF जवानों ने बचाई जान

वाराणसी: मीर घाट पर गंगा स्नान के दौरान 85 वर्षीय श्रद्धालु बहने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद NDRF टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उनकी जान बचा ली।

 
वाराणसी न्यूज मीर घाट
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: कर्तिक मास में गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ी भीड़ के बीच मंगलवार को मीर घाट पर बड़ा हादसा टल गया। मध्य प्रदेश के शाजापुर से आए लगभग 85 वर्षीय श्रद्धालु स्नान के दौरान गंगा की तेज लहरों में बहने लगे।

घटना के वक्त घाट पर गश्त कर रही NDRF टीम ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए अपनी नाव मौके पर पहुंचाई और वृद्ध को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एनडीआरएफ के जवानों की इस फुर्ती और साहसिक बचाव कार्रवाई की मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की।

गौरतलब है कि कार्तिक मास में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी के सभी प्रमुख घाटों पर तैनात हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।