Movie prime

वाराणसी : सगा पटीदार निकला चोर, 10 लाख के जेवर संग तीन गिरफ्तार

रोहनिया पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सगे पटीदार समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 10 लाख के जेवर, नकदी और सब्बल बरामद किया है।

 
रोहनिया पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: रोहनिया पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की एक सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में सगे पटीदार सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर करीब 10 लाख रुपये के जेवरात, नकदी और चोरी में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन निवासी अक्षय कुमार श्रीवास्तव उर्फ कुंदन, अनुपम मिश्रा उर्फ छोटू और आदित्य विश्वकर्मा उर्फ कट्टू के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि बैरवन निवासी प्रदीप श्रीवास्तव 14 नवंबर 2025 को परिवार सहित पुणे गए थे। 17 नवंबर को उनके सगे पटीदार अक्षय ने घर में चोरी की सूचना दी। 19 नवंबर को लौटने पर पीड़ित ने पाया कि आलमारी से जेवरात और 30 हजार रुपये नकद गायब हैं, जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

जांच के दौरान पड़ोसी अक्षय पर शक गहराया। पुलिस ने सीडीआर और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। एसआई पवन यादव ने बताया कि अक्षय और अनुपम के बीच पांच दिनों में 45 बार बातचीत हुई थी, जबकि दोनों एक-दूसरे को खास नहीं बताते थे।

कड़ाई से पूछताछ करने पर अक्षय टूट गया और पूरी साजिश कबूल कर ली। उसने बताया कि प्रदीप श्रीवास्तव के बाहर जाने के बाद उसने पड़ोसियों को शराब पिलाकर घर बुलाया और छत के रास्ते मकान में घुसकर चोरी की। चोरी के बाद माल का बंटवारा पास के हनुमान मंदिर के पास किया गया। कुछ गहने बेचकर मौज-मस्ती में उड़ा दिए गए।

आरोपित अक्षय ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने पीड़ित को गुमराह करने के लिए वीडियो कॉल कर घर की स्थिति भी दिखाई, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।