Movie prime

वाराणसी: बंद मकानों पर चोरों का धावा, उपनिदेशक और IOC कर्मी के घर से 10 लाख की चोरी

वाराणसी के शिवपुर स्थित गौतम गार्डन कॉलोनी में चोरों ने बंद मकानों को निशाना बनाते हुए उपनिदेशक डॉ. मिथिलेश सिंह और उनके किराएदार के घर से करीब 10 लाख रुपये की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए।

 
 गौतम गार्डन कॉलोनी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के गौतम गार्डन कॉलोनी में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कौशल विकास मिशन के उपनिदेशक डॉ. मिथिलेश सिंह और उनके किराएदार के बंद मकानों का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ में तैनात उपनिदेशक डॉ. मिथिलेश सिंह का शिवपुर स्थित तीन मंजिला मकान है। उनके परिवार के सदस्य पहले तल पर रहते हैं, जबकि दूसरे तल पर इंडियन ऑयल कंपनी में कार्यरत किशन कुमार परिवार सहित किराए पर रहते हैं। डॉ. सिंह 5 दिसंबर को परिवार के साथ लखनऊ चले गए थे, वहीं किराएदार किशन कुमार 12 जनवरी को परिवार सहित प्रयागराज गए थे।

15 जनवरी को लौटने पर किशन कुमार ने देखा कि उनके साथ-साथ मकान मालिक के आवास का भी ताला टूटा हुआ है। जांच करने पर उनके कमरे से करीब 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर गायब मिले। इसके बाद उन्होंने तत्काल डॉ. मिथिलेश सिंह और पुलिस को सूचना दी।

शुक्रवार शाम जब डॉ. सिंह की पत्नी नीलम सिंह घर लौटीं, तो पता चला कि चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर करीब 8 लाख 45 हजार रुपये की नकदी और आभूषण चुरा लिए हैं। एक ही परिसर में दो मकानों को निशाना बनाए जाने से कॉलोनी के लोग खासे सहमे हुए हैं।

सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया, हालांकि देर शाम तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है।