Movie prime

वाराणसी: ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश, केस दर्ज

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान आरक्षी पर ब्रेजा कार चढ़ाने की कोशिश की गई। गलत दिशा से वाहन मोड़ने पर विवाद हुआ। पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 
वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। काली माता मंदिर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक लाइन के आरक्षी दीपक कुमार पर कार सवार युवकों ने ब्रेजा कार चढ़ाने की कोशिश की। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरक्षी दीपक कुमार के अनुसार, 10 दिसंबर को वह काली माता मंदिर चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान एक ब्रेजा कार ओवरब्रिज पर लगी बैरिकेडिंग के पास गलत दिशा से मुड़ने लगी। जब उन्होंने चालक को रोकने का प्रयास किया, तो कार में सवार तीन से चार युवक गाली-गलौज करने लगे और उलझ गए।

युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि गाड़ी इसी रास्ते से घूमेगी, चाहे जो हो जाए। उनकी इस हरकत से ओवरब्रिज पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारु हो सकी।

करीब दस मिनट बाद वही ब्रेजा कार पुलिस लाइन की दिशा से दोबारा मौके पर पहुंची। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब वाहन रोककर पूछताछ की, तो चालक ने अपना नाम मोहम्मद सानू बताया। इसी दौरान कार सवार युवकों ने आरक्षी पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वह बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद आरक्षी दीपक कुमार ने लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार सवार युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।