वाराणसी: ट्रांसपोर्टर की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत, परिवार का आरोप- क्लब से फेंका गया नीचे
Varanasi News: वाराणसी के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में पांचवीं मंजिल से गिरकर ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने इसे दुर्घटना न मानकर धक्का देने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना के बाद सूरज का दोस्त लापता है।
Varanasi News: सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में शनिवार देर रात संदिग्ध तरीके से रामकटोरा निवासी ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह (30) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज पांचवीं मंजिल पर स्थित एक बार रेस्टोरेंट से नीचे गिर गया। परिवार का आरोप है कि उसे वहां से धक्का देकर फेंका गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान हुआ विवाद
मूल रूप से बिहार के मधेपुरा के रहने वाले सूरज सिंह वाराणसी के रामकटोरा में ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। शनिवार रात वह अपने दोस्त बबलू शाह के साथ मलदहिया स्थित माय टेबल क्लब में पार्टी करने गए थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान डांस फ्लोर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद बाउंसरों ने सूरज को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया।
पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई मौत
विवाद के कुछ ही समय बाद रात करीब 1 बजे सूरज सिंह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना के बाद से सूरज का दोस्त बबलू शाह लापता है। रविवार सुबह जब परिजनों को जानकारी मिली, तो घर में कोहराम मच गया। सूरज के भाई बादल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे भाई को बार से धक्का देकर फेंका गया है। वह आत्महत्या जैसा कदम कभी नहीं उठा सकता था।
पुलिस की जांच जारी
सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। CCTV फुटेज और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर सच्चाई सामने लाई जाएगी। रेस्टोरेंट स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में ये पता चला है कि मृतक सूरज सिंह क्लब में पार्टी करने गए थे। नशे की हालत में वहां किसी महिला से अभद्रती कि जिसपर क्लब के मैनेजर से उनकी बहस हुई, फिर बाउंसर ने उन्हें क्लब से बाहर निकाल दिया। कुछ समय बाद सूरज का शव बिल्डिंग के नीचे गिरा मिला। मामले की जांच चल रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
सूरज सिंह के परिवार में मां, पत्नी और छोटा भाई हैं। परिवार का कहना है कि सूरज मेहनती और खुशमिजाज स्वभाव के थे। उनका विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट नाम से कारोबार चलता था, जिससे लगभग 12 लोगों का परिवार जीविकोपार्जन करता है।
