Movie prime


बाबरी विध्वंस की बरसी पर वाराणसी में हाईअलर्ट: मंदिर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

 
Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी को देखते हुए वाराणसी में आज हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात है, जबकि पुलिसकर्मियों से लेकर शीर्ष अधिकारी तक सक्रिय नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार देर रात से ही शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। मंदिरों, मुख्य सड़कों, गलियों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और रेनबसेरा में पुलिस टीमों ने लोगों के आईडी प्रूफ की जांच की और संदिग्धों की तलाश की।

मंदिरों, घाटों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

बरसी को लेकर वाराणसी के मंदिरों, घाटों, रेलवे स्टेशन और रोडवेज के आस-पास पुलिस की कड़ी निगरानी है। मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मी भी कर रहे हैं।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा के नेतृत्व में गोदौलिया से गंगा घाट तक देर रात फुट पेट्रोलिंग की गई। घाटों पर आने वाले लोगों के आईडी प्रूफ की जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

गंगा आरती स्थल पर विशेष तैनाती

एडिशनल सीपी ने बताया कि गंगा आरती स्थल पर जल पुलिस, एनडीआरएफ और अतिरिक्त पुलिस बल पहले से तैनात हैं। यहां किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान एडीसीपी काशी सरवणन टी., एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और थाना प्रभारी लगातार क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लेते रहे।