Movie prime

देव दीपावली में वाराणसी में हाई अलर्ट: 10 जोन, 21 सेक्टर में बंटा इलाका, 2500 जवान तैनात, ड्रोन से निगरानी 

 
DEV DIWALI VARANASI
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। पूरे क्षेत्र को 10 जोन, 21 सेक्टर और 31 सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ड्रोन टीम लगातार निगरानी रखेगी, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

घाटों की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित 

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि 5 नवंबर को होने वाली देव दीपावली के लिए सभी घाटों पर पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। गंगा के 8 किलोमीटर नदी क्षेत्र को 14 सेक्टरों में बांटकर एनडीआरएफ जल पुलिस और फ्लड पीएससी को लगाया जाएगा। 31 डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं। देव दीपावली के दिन दोपहर 2 बजे से कोई वाहन घाटों की ओर नहीं जा सकेगा।

नावों में 90% सवारियां, लाइफ जैकेट अनिवार्य 

देव दीपावली पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए नाविकों की मीटिंग की गई। नाविकों को निर्देश दिए गए कि हर नाव में 90 फीसदी ही पर्यटक बैठाएं। प्रत्येक नाव में लाइफ जैकेट और अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य होगा। इस बार गंगा का जलस्तर 62 मीटर है, जो पिछले साल से करीब 10 मीटर अधिक है।

10 ड्रोन से आसमान से सर्विलांस 

भीड़ प्रबंधन के लिए 10 ड्रोन कैमरे सक्रिय रहेंगे, जो घाटों और नदी क्षेत्र की निरंतर निगरानी करेंगे। गंगा की ओर जाने वाले मार्गों पर मजबूत बैरिकेडिंग और वॉच टॉवर बनाए जाएंगे। भीड़ बढ़ने पर मार्ग बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

ज्वाइंट टीम कर रही नावों की जांच 

ज्वाइंट टेक्निकल इंस्पेक्शन टीम गठित की गई है, जिसमें एनडीआरएफ, जल पुलिस, नगर निगम, आरटीओ और इनलैंड वाटर बेस के अधिकारी शामिल हैं। जर्जर नावों को लाल रंग से मार्क कर चिह्नित किया जाएगा, ताकि देव दीपावली पर कोई असुरक्षित नाव न चले। बाहर से आने वाली नौकाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

गंगा में बैरिकेडिंग, अलग मार्ग 

गंगा में नौकाओं और क्रूज के सुगम संचालन के लिए बीच में बैरिकेडिंग की जा रही है। इससे आने-जाने के अलग-अलग मार्ग निर्धारित होंगे और टकराव की आशंका खत्म हो जाएगी। पुलिस बाहर से आई नौकाओं की भी जांच करेगी।

नौका-क्रूज बुकिंग जोरों पर 

शंभू निषाद के अनुसार, देव दीपावली के लिए नौकाओं की बुकिंग तेजी से हो रही है। 75 फीसदी नौकाएं बुक हो चुकी हैं। छोटी मोटरबोट 18-20 हजार, डबल डेकर नावें 2.5 से 3 लाख और क्रूज 6 से 7 लाख रुपये में बुक हो रहे हैं।