सोना सस्ते में दूँगा… कहकर 1.52 लाख उड़ाए, वाराणसी में युवक के साथ फिल्मी स्टाइल में ठगी
वाराणसी में एक युवक से 1.52 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने सोना–गहना सस्ते दाम पर बेचने का लालच दिया और पहड़िया में पैसा लेकर फरार हो गया। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी: लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र में एक युवक से 1.52 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पंचकोशी, सारनाथ निवासी संदीप प्रजापति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक ठग ने उसे सोना–गहना सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया।
चाय की दुकान से शुरू हुई ठगी की साज़िश
संदीप ने बताया कि 7 दिसंबर को पाण्डेयपुर की एक दुकान पर चाय पीते समय एक अंजान व्यक्ति उससे मिला। बातचीत के दौरान उसने एक पुराना सिक्का और गहने दिखाते हुए कहा कि उसके पास ऐसे बहुत कीमती सामान हैं, जिन्हें वह पैसों की ज़रूरत के कारण बेचना चाहता है। संदीप उसके झांसे में आ गया और ठग ने उसे 9 दिसंबर को पहड़िया आने को कहा।
1.52 लाख लेकर दूसरा आदमी हुआ फरार
9 दिसंबर को करीब 4 बजे संदीप पहड़िया पहुंचा और ठग को 1,52,000 रुपये दे दिए। ठग ने कहा कि उसका दूसरा आदमी थोड़ी दूर खड़ा है जिसके पास गहने और सोना है। लेकिन कुछ दूरी चलने के बाद ठग अचानक संदीप को चकमा देकर मौके से गायब हो गया। आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन वह व्यक्ति कहीं नहीं मिला। संदीप ने बताया कि यह पैसे उसने कर्ज लेकर जुटाए थे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
तहरीर के आधार पर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीएनएस सिस्टम पर दर्ज विवरण के आधार पर ठग की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है।
