Movie prime

बेनियाबाग और मच्छोदरी पार्क में बदलेगी तस्वीर, लिफ्ट-शौचालय-लाइट सब होंगे दुरुस्त

वाराणसी में मच्छोदरी और बेनियाबाग पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर कमिश्नर एस. राजलिंगम और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने निरीक्षण किया। साफ-सफाई, लाइटिंग, पार्किंग और अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए। जल्द पार्कों की बदलेगी तस्वीर।

 
बेनियाबाग
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: शहर के प्रमुख सार्वजनिक पार्कों को स्वच्छ, सुंदर और नागरिकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में प्रशासन ने ठोस कदम तेज कर दिए हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने मच्छोदरी पार्क और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित बेनियाबाग पार्क व पार्किंग स्थल का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पार्कों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, संरचनात्मक रखरखाव, तालाबों की स्वच्छता, शौचालयों की उपलब्धता, लिफ्ट संचालन, पार्किंग प्रबंधन और सौंदर्यीकरण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं का गहन जायजा लिया। मंडलायुक्त ने संबंधित एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से दुरुस्त की जाएं, ताकि आमजन और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

बेनियाबाग पार्क में अव्यवस्था पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान बेनियाबाग पार्क में प्रवेश द्वार, पाथवे, प्रकाश व्यवस्था, तालाब की सफाई और शौचालयों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने पार्क परिसर में अव्यवस्थित दुकानों, अवैध ठेला-खुमचों, अनुबंध के विपरीत लगाए गए टेंट और विज्ञापन बोर्डों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बंद पड़ी लिफ्टों को चालू करने, क्षतिग्रस्त टाइल्स और खराब लाइटों की मरम्मत तथा प्रतिमा स्थल के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य कराने के आदेश दिए गए।

मच्छोदरी पार्क के लिए अलग प्रस्ताव

मच्छोदरी पार्क के निरीक्षण में सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र, पार्क के तालाब की सफाई, परिसर में जमा अनावश्यक सामग्री और अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध पार्किंग पर सख्त नियंत्रण और पार्क के समग्र सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया।

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कहा कि शहर के पार्क और सार्वजनिक स्थल नागरिकों की अमूल्य धरोहर हैं, जिनका संरक्षण और सुव्यवस्थित संचालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्देशों के अनुपालन की नियमित समीक्षा की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर निगम द्वारा वाराणसी को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित शहर बनाने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें।