Varanasi : हर्निया ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
वाराणसी। महावीर मंदिर मार्ग स्थित इंफिनिटी केयर हॉस्पिटल में कथित चिकित्सकीय लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा गांव निवासी कमलेश सिंह (47) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। परिजनों के अनुसार, कमलेश सिंह ने हर्निया का ऑपरेशन कराया था और शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
शनिवार देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल दोबारा इंफिनिटी केयर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बावजूद समय रहते उचित चिकित्सकीय सहायता नहीं दी गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकीय स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि समय पर इलाज मिलता तो कमलेश की जान बचाई जा सकती थी।
मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
